RAMKESHeducation पर आपका स्वागत है – अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है , खास तौर पर सिविल सर्विस की तो आप सही जगह पर है ! यहां पर आपको सामान्य ज्ञान की सभी जानकारियां और उनको याद करने की बेहतरीन ट्रिक उपलब्ध कराईं जाती है ! ताकि आपको सामान्य ज्ञान को याद करने में कोई परेशानी का सामना न करना पडे ! इसके अलावा सामान्य ज्ञान से संबंधित विभिन्न पुस्तकें जो आपको तैयारी में सहायता हेतु आवश्यक है उन्हें भी उपलब्ध कराया जायेगा !
यहां आप पाऐंगे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के अध्ययन के लिए उपयोगी और मददगार सामान्य ज्ञान (GK – General Knowledge), GK Trick, GK Tips, MPPSC, UPSC/IAS, Motivational Posts, परीक्षा की रणनीति (Exam Strategy), और भी उपयोगी साम्रगी जो जीवन में लक्ष्यों की प्राप्ति मे सहायक है !!
मैं formally आपसे अपना परिचय करा देता हूँ: My name is Ramkesh rawat और मैं Mp S.I. की तैयारी कर रहा हूं ! और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश से हूँ। मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!
मैंने यह वेबसाइट क्यों बनायी ? – विशेष रूप से हिंदी माध्यम में सिविल सेवा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए तैयार की गयी है|दरअसल सिविल सेवा की तैयारी करने वाले हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए अंग्रेजी माध्यम के अभ्यर्थियों की तुलना में पर्याप्त सामग्री उपलब्ध नही हो पाती है|जिससे हिंदी माध्यम के अभ्यर्थी कड़ी मेहनत के बाद भी सफल नहीं हो पाते|इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए इस वेबसाइट का निर्माण किया गया है|ताकि हिंदी माध्यम के अभ्यर्थी इस समस्या से निजात पा सके|मैं उम्मीद करता हूँ की यह साईट सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए रामबाण साबित होगी|
Give your test
visit down